
खबर जमुई जिले से है जहां आज यानी 24 जनवरी दिन शुक्रवार को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से रक्तदान शिविर जिले के सदर अस्पताल में लगाया गया।।बता दें कि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस शिंदे के 75 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर यह शिविर संपूर्ण भारतवर्ष में लगाया गया है जिसमें हजारों लोगों ने रक्तदान कर अपनी भूमिका निभाई।।इधर जमुई जिले में भी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया।। जानकारी देते हुए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन झाझा के अध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि रक्तदान महादान है और इससे लोगों को जीवन दान मिलता है हमें हर संभव प्रयास कर रक्तदान जैसे शिविर को सफल बनाना चाहिए।।
रक्तदान करना किसी को जीवनदान देने के समान है हमें मानवता का यह फर्ज जरूर अदा करना चाहिए : सुरेश,अध्यक्ष,झाझा
श्री यादव ने बताया कि इस शिविर में आज कई रक्तदाताओं ने अपने रक्तदान किए और इसे सफल बनाया इस दौरान कुल 14 यूनिट रक्तदान किया गया है।।इस मौके पर जमुई डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सिंह,झाझा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के कोषाध्यक्ष निर्मल बरनवाल,ब्रजेश सक्सेना,प्रवीण सिन्हा,शंभू शरण सिंह,विकास कुमार सहित दर्जनों दवा व्यापारी मौजूद रहे।।