
छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान नवादा के सचिव सह बजरंग दल के सदस्य जितेंद्र प्रताप जीतू ने अपने साथियों के साथ झाझा पहुंचकर श्री कृष्ण गौशाला का भ्रमण किया।।इतना ही नहीं काफी भावुकता के साथ उन्होंने गौभक्तों के कार्यों की सराहना भी की और कहा कि ये गौभक्तों की मेहनत का परिणाम है कि यह गौशाला आज इतना भव्य दिख रहा है।।जितेंद्र प्रताप जीतू ,अनीश सिंह और कौशल यादव ने श्री कृष्ण गौशाला के सचिव दयाशंकर प्रसाद उर्फ सोनू बरनवाल को भगवान श्री राम का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।।आगे उन्होंने कहा कि गौशाला की ख्याति देश विदेश में भी फैले इसको लेकर वो हर संभव मदद करेंगे।।

गौशाला के सचिव दयाशंकर प्रसाद ने बताया कि गौशाला के पदाधिकारी के रूप में उपाध्यक्ष सुरेश यादव,कोषाध्यक्ष सौरभ गोयल,अजय छापड़िया,अनिल बरनवाल,सुभाष कुमार,सोनू कुमार,श्रवण बरनवाल,टिल्लू बंका,सुनील आदि पूरी कार्यकारिणी गौशाला के उत्थान के लिए हर संभव प्रयासरत है और आगामी दिनों में यह गौशाला का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा।।जिसके लिए तमाम गौभक्त और झाझावासी प्रयासरत हैं।।
आगामी दिनों में और भी खूबसूरती के साथ गौशाला का होगा कायाकल्प – दयाशंकर,सुरेश,सौरभ