
दरअसल झाझा के देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा में प्रोन्नति की अधिसूचना की मांग को लेकर शिक्षकों ने धरना दिया इस दौरान समन्वय समिति के शिक्षकों का समर्थन करने छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपना समर्थन दिया है।।छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों की मांगों को पूरी तरह जायज बताते हुए इसे अविलंब पूरा किए जाने की मांग की।।इस मौके पर छात्र राजद के मुंगेर विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष मनीष यादव,विश्वविद्यालय सचिव नवीन कुमार,रंजन यादव,अमित तांती, सौरव यादव,शिवशंकर ठाकुर, अंशु कुमार,अंग्रेज अंसारी आदि दर्जनों लोग धरना में समर्थन करने पहुंचे।।छात्र नेताओं ने कहा कि प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिसूचना जारी नहीं करना सरासर गलत है नतीजन शिक्षकों को कक्षा छोड़कर विश्वविद्यालय के खिलाफ धरना पर बैठना पड़ रहा है।।इसपर अविलंब संज्ञान लेने की आवश्यकता है।।धरना देने वालों में डीएसएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ० मोहम्मद अलाउद्दीन, डॉ० औरंगजेब खान, प्रोफेसर दीपक चौधरी सहित अन्य शामिल थे।।