
खबर झाझा से है जहां देवघर जाने के लिए झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ते वक्त उसकी चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।।मृतक की पहचान रजला औरैया गांव निवासी 60 वर्षीय सुनील कुमार बरनवाल के रूप में हुई है।जो पेशे से एक दवा व्यापारी बताया जा रहा है।।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डाउन प्लेटफार्म संख्या 2 पर ट्रेन खड़ी थी।।पटना जसीडीह मेमू ज्योही खुली इसी दौरान सुनील ट्रेन की चपेट में आ गया और वह ट्रेन के नीचे चला गया।।इधर प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य रेलयात्रियों के द्वारा हो हल्ला मचाए जाने के बाद आरपीएफ पोस्ट पर तैनात आरपीएफ के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार,एएसआई एमएस खान और आरपीएफ जवान रेलयात्री को बचाने की कोशिश किया लेकिन रेलयात्री की तबतक मौत हो चुकी थी जिसके बाद आरपीएफ के द्वारा शव को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला गया।मृतक की पहचान सामने आने के बाद आरपीएफ के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।घटना स्थल पर पहुंचे मृतक का भतीजा रणजीत कुमार ने बताया कि मेरा चाचा देवघर में नया मकान का निर्माण का कुछ कार्य करवा रहा था और रविवार की दोपहर में घर आया हुआ था और फिर 4 बजे शाम पटना जसीडीह मेमू गाड़ी पकड़ने के लिए गांव से स्टेशन के लिए निकल गया।।
दवा व्यवसाई की मौत संघ के लिए अपूरणीय क्षति है :सुरेश कुमार,अध्यक्ष,केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट
घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का रजला में मेडिकल दुकान था। इधर सूचना मिलते ही केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के अध्यक्ष सुरेश कुमार,सचिव विजय बरनवाल व कोषाध्यक्ष निर्मल बरनवाल सहित संघ के कई लोग स्टेशन पहुंचे,अध्यक्ष ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और संघ के लिए अपूरणीय क्षति है।।