
Report:News Desk,Jamui
झाझा पुलिस ने शराब कारोबारियों के मंसूबे को एक बार फिर नाकाम करने में सफलता हासिल किया है।देर रात करीब 11 बजे गुप्त सूचना पर मिली जानकारी के बाद थानाध्यक्ष संजय सिंह के निर्देशानुसार थाने में पदस्थापित एएसआई मुकेश सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और देर रात छापेमारी के दौरान झाझा के सत्तीघाट के पास अचानक एक लग्जरी गाड़ी पुलिस को देखकर तेज रफ्तार में भागने लगी,पुलिस ने आखिरकार उस गाड़ी को पकड़ लिया परन्तु बताया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य तस्कर भाग निकले और पुलिस ने एक तस्कर को धड़ दबोचा। जिसके बाद पूरी गाड़ी की तलाशी ली गई इस दौरान गाड़ी के सीट कवर में रखे 6 बोतल विदेशी शराब को एएसआई मुकेश सिंह ने बरामद कर सफलता हासिल किया।मौजूदा पदाधिकारी ने बताया कि तस्करों ने बड़ी ही शातिर तरीके से शराब तस्करी करने की सोच रखी थी परंतु कानून के हाथों से बच नहीं पाया।।इस छापेमारी में बीएमपी के जवान भी मौजूद थे।