
जमुई जिले के झाझा से बड़ी खबर सामने आ रही है।। झाझा थानाक्षेत्र के सोहजाना चौक पर आज सख्ती से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है।।यात्रियों से भरी खचाखच बस,टेकर व अन्य कई वाहनों का चालान काटा गया है।झाझा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर नंदन कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है बावजूद इसके अभी भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।। वहीं सोनो बटिया की ओर से जमुई की ओर जा रही यात्रियों से भरी खचाखच बस और टेकर ,जिसके छत पर सवार होकर लोग यात्रा कर रहे थे उन सभी वाहनों को रोककर वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए एसआई नंदन कुमार ने उन सभी का चालान काटा है।साथ ही उन्हें निर्देश भी दिया कि सुरक्षा के साथ समझौता न करें अन्यथा कार्यवाही होगी।।लगातार चल रहे वाहन चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप देखा जा रहा है।।
यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर पुलिस की कार्यवाही,वसूले जुर्माने
