
मामला झाझा थानाक्षेत्र का है जहां डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस से गिरने पर सत्तीघाट स्कूल के समीप एक युवक घायल हो गया।।स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही एसआई कुंज बिहारी दल बल के साथ मौके स्थल पर पहुंचकर घायल को रेफरल अस्पताल पहुंचाने का कार्य किए।।साथ ही उसके परिजनों को भी सूचना देने का प्रशासन प्रयास कर रही थी।।मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम सोनी सिंह है जो वैशाली जिले के भगवानपुर का रहने वाला है।।पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में वह सफर कर रहा था और प्राप्त जानकारी अनुसार वह झाझा स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर दूर ट्रेन से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था।।स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर प्रशासन ने मानवता का फर्ज निभाते हुए युवक को अस्पताल पहुंचाकर उसका इलाज करवाया।।