
- झाझा के बलियाडीह विद्यालय के हैं शिक्षक
- भीषण गर्मी से बिगड़ी तबीयत
- अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
क्या है पूरा मामला
झाझा में भीषण गर्मी के कारण एक शिक्षक की मौत का मामला प्रकाश में आया है।बताया जा रहा है कि मोहम्मद वसी अख्तर झाझा बलियाडीह के उर्दू मकतब में कार्यरत थे इसी दौरान उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़े।इसके बाद लोगों ने उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया और बड़े अस्पताल में ले जाने के दौरान उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।शिक्षक की मौत पर ग्रामीणों ने शव को विद्यालय के पास रखकर घंटों बवाल काटा। सरकारी फरमान का विरोध करते हुए सभी ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वहीं प्रदर्शन कर रहे सरपंच प्रतिनिधि हसन अखलाक व अन्य लोगों ने कहा कि मोहम्मद वसी अख्तर पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यों को करते थे परंतु बिहार सरकार की नीति ने शिक्षकों को मजबूर कर रखा है और स्थिति गंभीर होती जा रही है।मौजूद शिक्षक के परिजनों ने मुआवजे को लेकर लगभग 3 घंटे तक सड़क जाम कर रखा।
