
झाझा में मुहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मंगलवार को पुलिस पदाधिकारी के द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च में एसडीपीओ राजेश कुमार, एसएचओ संजय सिंह,सीओ निशा सिंह,इंस्पेक्टर कौशलेंद्र कुमार,इंस्पेक्टर संजय कुमार,एसआई कुंज बिहारी, एएसआई मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे।फ्लैग मार्च के दौरान पदाधिकारियों ने तुंबापहाड़,बलियाडीह सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंच कर पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया गया।एसडीपीओ राजेश कुमार ने लोगों से कहा कि मुहर्रम पर्व के अवसर पर निकलने वाली सभी तजिया, जुलूस को लोग शांतिपूर्ण ढंग से दिए गए निर्देशानुसार ही निकाले। तजीया,जुलूस में डीजे का प्रयोग न करे नही तो कार्रवाई की जाएगी।मुहर्रम पर्व के अवसर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले किसी भी प्रकार के फोटो,विडियो,रील्स को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ना ही पोस्ट करेगें और न ही शेयर करेगे। एसडीपीओ ने लोगों से यह भी अपील किया जुलूस,तजिया के दौरान किसी भी तरह का भड़काऊ भाषण न दे।।न ही जुलूस,झांकी के दौरान तलवार,या अस्त्र शस्त्र,या कोई जानलेवा हथियार का सार्वजनिक प्रदर्शन करे।उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावे अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो तुरंत डायल 112 को सूचित करें। एसडीपीओ ने लोगों को आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाते हुए सौहार्दपूर्ण शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की।।