

धरती पर जीवन और जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन एक दूसरे के पूरक हैं।।और इसके महत्व को लोगों तक पहुंचाने को लेकर शनिवार को झाझा पब्लिक स्कूल की स्कूली बच्चों ने झाझा के मुख्य बाजार में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। मुख्य बाजार में स्कूली बच्चों की टोली दुकानों में पहुंचकर दुकानदार और अन्य लोगों को धरती पर ऑक्सीजन की महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिस तरह से धरती से कई जीव विलुप्त हो गए है ठीक वैसे ही धीरे धीरे धरती से पेड़ पौधे भी खत्म हो जायेंगे और उसके बाद हमारा जीवन।।जिसका जिम्मेवार स्वयं मानव जाति है।।अपने स्वार्थ को लेकर लोग जंगलों से पेड़ पौधा काट रहे है जिसका प्रभाव पर्यावरण पर पड़ रहा है।।ऐसे में हमलोगों को स्वयं जागरूक होना होगा और लोगों को भी जागरूक करना होगा।स्कूली बच्चों ने बताया कि हर घर के हर एक सदस्य एक एक पेड़ जरूर लगाएं।।विद्यालय निदेशक डाॅ.सुरेंद्र निराला ने बताया कि हमलोगों ने यह ठाना है धरती पर हरियाली फिर से लाने के लिए एक एक पौधा लगाना है।।इस विषय को लेकर स्कूली बच्चों के द्वारा यह कार्यक्रम लोगों के बीच रखा गया।।मौके पर मौजूद विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका रिया शर्मा,शिक्षक आकाश कुमार ने बच्चों के साथ दुकानदारों को शपथ दिलवाया और पर्यावरण बचाने की अपील की।।वहीं इस जागरूकता अभियान में विद्यालय के दर्जनों छात्र और छात्रा अलग अलग टोली बनाकर लोगों को जागरूक करती नजर आई और लोगों ने भी विद्यालय के इस कार्य की काफी सराहना की।।