
युवाओं को कौशल बनाने में बिहार सरकार लगातार कई योजनाओं पर एक साथ काम कर रही है।।इसके साथ ही आज यानी सोमवार को विश्व कौशल युवा दिवस के उपलक्ष्य पर राजधानी पटना के दशरथ मांझी कन्वेंशन हॉल में श्रम संसाधन विभाग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह के साथ प्रधान सचिव भी मौजूद रहे।।इस दौरान पूरे राज्य भर में चल रहे कौशल युवा केंद्र में बिहार के जमुई जिले के झाझा कौशल युवा केंद्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।।बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री व बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के प्रधान सचिव के हाथों झाझा कौशल युवा केंद्र के निदेशक सुनील कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं उन्हें उनके बेहतर कार्य पर शुभकामनाएं भेंट की गई।।बता दें कि झाझा का कौशल युवा केंद्र विगत 5 वर्षों से जमुई जिले के प्रथम स्थान को प्राप्त है और पिछले वर्ष बिहार के टॉप श्रेणियों में से एक रहा है।।इधर इस बार इस केंद्र को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसके बाद छात्र सहित प्रशिक्षकों में हर्ष देखा जा रहा है।।जानकारी देते हुए केंद्र के संचालक सुनील कुमार ने बताया कि कौशल विकास मिशन के तहत लाखों लोग अपने सपने को साकार करते नजर आ रहे हैं तो वहीं इस मिशन ने छात्र छात्राओं के आत्मबल को मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।।

झाझा का कौशल युवा केंद्र युवाओं के आत्मबल को बढ़ाने के साथ उन्हें रोजगार की ओर अग्रसारित करने का भी एक माध्यम है : सुनील
श्री कुमार ने बताया कि झाझा का यह केंद्र युवाओं के आत्मबल को बढ़ाने के साथ साथ रोजगार की ओर उन्हें अग्रसर करने में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है।।झाझा BSDC के इस सफलता पर प्रशिक्षक व छात्र सहित तमाम झाझावासियों में हर्ष व्याप्त है।।वहीं इस सफलता पर संचालक ने झाझा में कार्यरत प्रशिक्षक संजय मिश्रा,रविंद्र कुमार,विजेता कुमारी,नीतीश कुमार,डबलू कुमार,रक्षा कुमारी,विशाल कुमार,अजय कुमार का महत्वपूर्ण योगदान बताया है।इस मौके पर झाझा के बुद्धिजीवी सोनू बरनवाल,सुरेश कुमार,दयासागर बरनवाल,अनूप केशरी,सीताराम पोद्दार,प्रफुल्ल त्रिवेदी सहित कई लोगों ने संचालक सुनील कुमार को शुभकामनाएं दी और साथ ही झाझा कौशल युवा केंद्र को छात्रों के बेहतर भविष्य बनाने में सार्थक व सुनहरा माध्यम बताया।
